न्यूयार्क, 23 मार्च (आईएएनएस)। ब्रसेल्स में हुए आतंकवादी हमले के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखा गया। इस हमले में 34 लोग मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डाऊ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 0.23 फीसदी गिरावट के साथ 17,582.57 पर बंद हुआ।
एसएंडपी 500 सूचकांक 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 2,049.80 पर बंद हुआ। नैसडाक कंपोजिट इंडेक्स हालांकि 0.27 फीसदी तेजी के साथ 4,821.66 पर बंद हुआ।
मंगलवार को जारी मार्किट फ्लैश यूएस मैन्यूफैक्च रिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) की मार्च महीने की रीडिंग 51.4 दर्ज की गई, जबकि बाजार को 52.4 रीडिंग की उम्मीद थी।