ब्रसेल्स, 28 मार्च (आईएएनएस)। बेल्जियम पुलिस ने सोमवार को ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर हुए विस्फोट में शामिल तीसरे हमलावर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। उसके बम में विस्फोट नहीं हुआ था और वह घटनास्थल से फरार हो गया था।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वह व्यक्ति हल्के रंग के कपड़े पहने और टोपी लगाए दिखाई दे रहा है।
इसी बीच ‘बेल्जियन क्राइसिस सेंटर’ ने कहा है कि 22 मार्च को जवेंटेम हवाईअड्डे और मेट्रो स्टेशन में हुए बम धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।
इससे अलग तीन लोगों को एक आतंकवादी संगठन से संबंधित होने का आरोपी ठहराया गया है।
तेरह स्थानों पर रविवार को की गई छापेमारी में तीन व्यक्तियों यासीन ए, मोहम्मद बी और अबूबकर ओ को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य व्यक्ति को बिना कोई आरोप लगाए छोड़ दिया गया।
हमले के मद्देनजर और भी गिरफ्तारियां हुई हैं। प्रशासन ने इसे सुनियोजित हमला बताया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पहले से ही बेल्जियम पुलिस की हिरासत में मौजूद एक व्यक्ति को पेरिस क्षेत्र में एक नाकाम हमले से संबंधित होने का आरोपी माना गया है।
हालैंड की पुलिस ने रविवार शाम घोषणा की कि उन्होंने फ्रांसीसी प्रशासन के आग्रह पर रोटेरडम में एक 32 वर्षीय फ्रांसीसी नागरिक को हिरासत में लिया है।
उसे फ्रांस में एक हमले की योजना बनाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। उसे देश से प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा। तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।