प्रदर्शनी के आयोजकों ने बताया कि मैत्रेय हार्ट श्राइन रेलिक टूर के आध्यात्मिक संस्थापक, लामा जोपा रेनपोंचे ने पिछले कई सालों में इन स्मृति चिह्नों को इकमहामेधा किया.
इन स्मृति चिह्नों को बोधगया में बनने वाली मैत्रेय बुद्ध की 150 फुट की कांस्य प्रतिमा में स्थापित की जायेगी. बौद्ध धर्म ग्रंथों के अनुसार दुनिया में प्रेम और दया के संदेश लाने वाले मैत्रेय अगले बुद्ध होंगे.
इस मौके पर सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने दीप प्रज्वलित किया और मठ के बौद्ध भिक्षुओं द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से भगवान बुद्ध के संदेशों को अपनाने के लिए कहा.