जेनिका (बोस्निया व हजेर्गोविना), 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। वेल्स ने शनिवार को यहां खेले गए मैच में बोस्निया व हर्जेगोविना (बीआईएच) से हारने के बावजूद भी यूरो-2016 में प्रवेश कर लिया।
वेल्स को बीआईएच के साथ खेले गए मुकाबले में 2-0 से हार मिली थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बीआईएच ने भी वेल्स को हराते हुए यूरो 2016 में प्रवेश करने की अपनी उम्मीद कायम रखी है। बीआईएच ग्रुप बी में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
वेल्स और बीआईएच के बीच शनिवार को हुआ मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच के पहले चरण में ही दोनों ही टीम गोल नहीं दाग पाई थी, जिसके बाद 71वें मिनट में बीआईएच के खिलाड़ी मिलान जुरिक ने गोल दागा।
वेल्स की गोल दागने की कोशिशों को नाकाम करते हुए बीआईएच के फारवर्ड वेदाद इबीसेविक ने 91वें मिनट में दूसरा गोल दागते हुए जीत हासिल की।
वेल्स आखिरी दौर में एंडोरा से भिड़ेगा, जबकि बीआईएच का मुकाबला साइप्रस से होगा।