बेंगलुरू, 29 मई (आईएएनएस)। जर्मनी की वाहन कंपनी बोश लिमिटेड की भारतीय सहायक इकाई ने शुक्रवार को कहा कि विस्तारित कारोबारी साल 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 11.6 फीसदी घटकर 288 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 326 करोड़ रुपये था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शुक्रवार को दी गई नियमित सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय चौथी तिमाही में 2.5 फीसदी घटकर 2,522 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,587 करोड़ रुपये थी।
15 महीने वाले विस्तारित कारोबारी वर्ष (जनवरी 2014 से मार्च 2015) में वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली इस कंपनी का शुद्ध लाभ 1,338 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल आय 12,651 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “बोर्ड द्वारा पांच जून 2014 को कारोबारी वर्ष को जनवरी-दिसंबर से बदलकर अप्रैल-मार्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के कारण कंपनी के लिए मौजूदा कारोबारी वर्ष 15 महीने का (एक जनवरी 2014 से 31 मार्च 2015 तक) होगा। इसलिए गत 15 महीने के कारोबारी वर्ष के आंकड़ों की तुलना इससे एक साल पहले के आंकड़े के साथ नहीं की जा सकती है।”