ला पाज, 29 मार्च (आईएएनएस)। फीफा के नवनियुक्त अध्यक्ष गियानी इंफेंटिनो दक्षिणी अमेरिका के अपने पहले दौरे में बुधवार को बोलीविया पहुंचेंगे।
बोलीविया फुटबाल संघ (एफबीएफ) के प्रमुख रोनाल्डो लोपेज ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी पुष्टि की।
लोपेज ने बताया कि इस दौरे में वह बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरालेस से मुलाकात करने के लिए कोचाबाम्बा शहर जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोरालेस स्थानीय सरकारी कार्यालय में होने वाले एक समारोह में फीफा अध्यक्ष को एक पुरस्कार से भी सम्मानित करेंगे।
दक्षिण अमेरिकी देश में इंफेंटिनो दो दिन तक रहेंगे। वह राष्ट्रपति मोरालेस की टीम और विश्व के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ियों की टीम के बीच एक मैत्रीपूर्ण मुकाबला देखेंगे।
इससे पहले फीफा अध्यक्ष ने सोमवार को शुरू हुए अपने दौरे के दौरान पराग्वे की यात्रा की, जहां उन्होंने राष्ट्रपति होरासियो कार्टेस से मुलाकात की।