मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। ऋषि कूपर और अनुपम खेर सहित बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को शादी की बधाई दी।
उर्मिला ने कश्मीर के व्यापारी और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया।
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए परिधान में उर्मिला (42) बेहद सुंदर लग रहीं थी। उन्होंने गुरुवार अपने निवास में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मीर के साथ विवाह किया। इस अवसर पर अभिनेत्री के करीबी रिश्तेदार मौजूद थे।
उर्मिला को बॉलीवुड ने सोशल मीडिया के जरिये कुछ इस तरह से दी शादी की बधाई :
ऋषि कपूर : “उर्मिला ने फिल्मों में बहन, बेटी और प्रेमिका का किरदार निभाया। आपको विवाहित जीवन की ढेरों शुभकामनाएं।”
अनुपम खेर : “शादी के ढेरों बधाइयां उर्मिला। भगवान आपके विवाहित जीवन को सुखमय बनाए।”
राम गोपाल वर्मा : “सबसे सुंदर अभिनेत्री के बारे में इतनी अच्छी खबर सुनकर काफी खुश हूं। मैं दिल से दुआ मांगता हूं कि आपका जीवन हमेशा ‘रंगीला’ रहे।”
सोफी चौधरी : “सबसे सुंदर दुल्हन। बधाई हो उर्मी। आपको और मीर को ढेरों शुभकामनाएं।”
शोभा दे : “बधाई हो उर्मिला। आपका विवाहित जीवन सुखमय हो।”