Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » बॉडी डबल के इस्तेमाल की स्टैथम ने की निंदा

बॉडी डबल के इस्तेमाल की स्टैथम ने की निंदा

लॉस एंजेलिस, 7 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म अभिनेता जेसन स्टैथम ने फिल्मों में स्टंट दृश्यों के लिए बॉडी डबल और कंप्यूटर द्वारा रचित आकृतियों के इस्तेमाल की निंदा की।

वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार स्टैथम ने एक इतालवी मनोरंजन वेबसाइट को अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पाई’ के बारे में बताने के दौरान कहा, “कोई भी यह कर सकता है। मैं अपनी बूढ़ी दादी से भी कंप्यूटर तकनीक के जरिए स्टंट करवा सकता हूं और वे स्टंट के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं।”

स्टैथम का मानना है कि उस तरह की तकनीक बिना मेहनत की होती हैं। उन्होंने कहा, “कोई भी यह कर सकता है। वे बॉडी डबल और कंप्यूटर और 20 करोड़ डॉलर पर निर्भर हैं।”

स्टैथम ने कंप्यूटर तकनीक से स्टंट करने वाले दृश्यों को फर्जी बताते हुए कहा कि यदि फिल्म का नायक खुद अपने स्टंट और एक्शन करता तो वह प्रभावित होते।

बॉडी डबल के इस्तेमाल की स्टैथम ने की निंदा Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 7 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म अभिनेता जेसन स्टैथम ने फिल्मों में स्टंट दृश्यों के लिए बॉडी डबल और कंप्यूटर द्वारा रचित आकृतियों के इस्तेमाल की निं लॉस एंजेलिस, 7 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्म अभिनेता जेसन स्टैथम ने फिल्मों में स्टंट दृश्यों के लिए बॉडी डबल और कंप्यूटर द्वारा रचित आकृतियों के इस्तेमाल की निं Rating:
scroll to top