बैतूल, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बकरी चराने गए तीन बच्चों की गुरुवार शाम खेत में बने तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है। तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
झल्लार थाना क्षेत्र की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवगांव के तीन बच्चे कमलेश, महेंद्र और नवीन गुरुवार को बकरी चराने गए थे। वे देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो रातामाटी गांव के एक किसान के खेत में बने तालाब में तीनों बच्चों के शव मिले।
झल्लार थाने के प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि तीनों बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे मिलने से आशंका है कि वे नहाने गए होंगे, तभी यह हादसा हुआ। तीनों बच्चों के शव गुरुवार देर रात होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से तालाब से निकाले गए और पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।