ऑकलैंड (न्यूजीलैंड), 30 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया जबकि अजय जयराम और पारुपल्ली कश्यप प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
लक्ष्य ने मंगलवार को पुरुष एकल वर्ग के क्वालीफिकेशन के पहले राउंड में टॉप सीड हमवतन खिलाड़ी जयराम को 31 मिनट में 21-18, 21-13 से और दूसरे राउंड में मलेशिया के टेक झी सू को 32 मिनट में 21-11, 21-12 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।
मुख्य ड्रॉ में लक्ष्य के सामने चीनी ताइपे के वांग जू वेई की चुनाती होगी, जिनके खिलाफ वह पहली बार कोर्ट पर उतरेंगे।
क्वालीफिकेशन के अन्य मुकाबले में दूसरी सीड कश्यप ने पहले राउंड में आस्ट्रेलिया के पीटर यान को 26 मिनट में 21-8, 21-9 से हराया। हालांकि दूसरे राउंड में उन्हें चीन के सुन फेईजियांग से 42 मिनट में 16-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
टूर्नामेंट का मुख्य ड्रॉ बुधवार से शुरू होगा, जिसमें सभी की नजरें लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और दूसरी सीड सायना नेहवाल पर रहेंगी। सायना अपने पहले राउंड के मुकाबले में चीन की वांग झेई से भिड़ेंगी।
पुरूष वर्ग में एचएस प्रणॉय, बी साईं प्रणीत और शुभंकर डे भी मुकाबले में उतरेंगे। पहले राउंड में प्रणीत का सामना शुभंकर डे से होगा।