लखनऊ, 25 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, एच. एस. प्रनॉय और बी. साई प्रणीत ने बुधवार को सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है।
बीते एक वर्ष से शानदार फॉर्म में चल रहे युवा खिलाड़ी समीर वर्मा और उनके भाई सौरभ वर्मा ने भी टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के पहले और दूसरे दौर के मुकाबले बुधवार को ही खेले गए।
टूर्नामेंट में तीसरे वरीय श्रीकांत ने दूसरे दौर में मलेशिया के जुलहेल्मी जुल्किफ्ली को आसान मुकाबले में 21-5, 21-12 से मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने पहले दौर में भारत के ही लखानी सारंग को हराया था।
टूर्नामेंट में छठे वरीय प्राप्त प्रनॉय ने हमवतन बोधित जोशी को दूसरे दौर में 21-16, 21-8 से मात दी। प्रनॉय ने पहले दौर में एन. वी. एस विजेता को मात दी थी।
नौवीं वरीय प्राप्त प्रणीत ने भी दूसरे दौर में हमवतन आशीष शर्मा को मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणीत ने यह मुकाबला 21-15, 21-10 से जीता। प्रणीत ने आदित्य जोशी को पहले दौर में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।
समीर ने दूसरै दौर में अजय कुमार को 21-13, 21-14 से शिकस्त देते हुए तीसरे दौर का सफर तय किया। उनके भाई सौरव ने शुभम प्रजापति को आसान मैच में 21-6, 21-10 से हराया।
समीर पहले दौर में भारत के ही कार्तिक जिंदल से भिड़े थे। जिंदल चोट के कारण मुकाबला पूरा नहीं कर पाए और समीर को दूसरे दौर का टिकट मिला। सौरभ ने पहले दौर में राहुल यादव को मात दी थी।