टोक्यो, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी को गुरुवार को जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा, एन. सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा की जोड़ी को भी हार मिली।
पुरुष युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में मनु और सुमित की जोड़ी को चीन की हे जिटिंग और तान कियांग की जोड़ी ने 49 मिनटों के भीतर 21-18, 16-21, 21-12 से मात दी।
इसके अलावा, सिक्की और प्रणव की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग में हार का सामना करना पड़ा।
सिक्की और प्रणव को मलेशिया की चान पेंग सून और गोह लियु यिंग की जोड़ी ने सीधे गेमों में 16-21, 16-21 से मात दी।