टोक्यो, 24 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत यहां जारी 750,000 डॉलर की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट जापान ओपन के पहले दौरे में हारकर बाहर हो गए हैं।
श्रीकांत को हमवतन एच.एस प्रणॉय के खिलाफ बुधवार को हार का सामना करना पड़ा।
तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में प्रणॉय ने श्रीकांत को 13-21, 21-11, 22-20 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला।
आठवी सीड श्रीकांत ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में जीत दर्ज करके मुकाबले में बढ़त बना ली। हालांकि, प्रणॉय वापसी करने में कामयाब रहे और अगले दो सेट जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों ने पांच बार एक-दूसरे का सामना किया था जिसमें श्रीकांत ने चार बार बाजी मारी थी।
इस बीच, मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को भी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को चीन के झेंड सी वेई और हुआंग या क्वियोंग की जोड़ी ने 21-11, 21-14 से पराजित किया।