सियोल, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान की मिसाकी मात्सुमोटो और आयाक ताकाहाशी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम किया।
जापान की महिला युगल जोड़ी की ओर से जीता गया यह पहला कोरिया ओपन खिताब है। इससे पहले जापान को इस टूर्नामेंट की किसी भी युगल स्पर्धा में खिताबी जीत हासिल नहीं हुई।
वर्ल्ड नम्बर-1 मिसाकी और अयाका ने महिला युगल वर्ग के फाइनल में अपनी हमवतन और वर्ल्ड नम्बर-1 युकी फुकुशीमा-सयाका हिरोटा की जोड़ी को 40 मिनटों में सीधे गेमों में 21-11, 21-18 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में भी जापान को खिताबी जीत हासिल हुई। हिरोयुकी एंडो और युटा वतानबे की जोड़ी ने हमवतन तारुको होकी और युगो कोब्याशी की जोड़ी को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 9-21, 21-15, 21-10 से हराकर कोरिया ओपन अपने नाम किया।