सिंगापुर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने बुधवार को यहां जारी सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली।
वर्ल्ड नंबर-42 कश्यप ने पुरुष एकल के अपने पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-28 डेनमार्क के रासमस गेमको को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-14 से शिकस्त दी। उन्होंने 46 मिनट में यह मैच जीता।
कश्यप ने इस जीत के साथ ही रासमस के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 3-1 का कर लिया है।
दूसरे दौर में कश्यप का सामना चौथी सीड चीन के चेन लोंग से होगा, जिनके खिलाफ उनका 2-7 का रिकॉर्ड है। लोंग ने अपने पहले दौर के मुकाबले में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन को 59 मिनट में 21-14, 21-18 से मात दी।