बैंकॉक, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। एससीजी थाईलैंड बैडमिंटन ओपन में बुधवार को भारत की महिला खिलाड़ी प्रजाक्ता सावंत ने मिश्रित युगल और महिला युगल वर्ग के मुकाबलों में दोहरी जीत हासिल की।
हालांकि भारत की एक अन्य महिला खिलाड़ी श्री कृष्णप्रिया महिला एकल वर्ग में अपना मुकाबला हार गईं।
प्रजाक्ता ने मिश्रित युगल वर्ग में अपने जोड़ीदार मलेशिया के योगेंद्र कृष्णन के साथ मिलकर थाईलैंड के नोनथावट सट्टानाको और रविमोन इमरातनामेथिकुल की जोड़ी को कोर्ट-3 पर खेले गए मुकाबले में सीधे गेमों में 21-15, 21-10 से मात दी।
वहीं प्रजाक्ता ने महिला युगल वर्ग में मलेशिया की ही झी किंग ली के साथ मिलकर थाईलैंड की सुपीसारा पाएवसमप्रन और क्वांचोक सुदजाईप्रपारात को कोर्ट-2 पर खेले गए मुकाबले में सीधे गेमों में 21-13, 21-19 से मात दी।
महिला एकल वर्ग में के एक अन्य मुकाबले में हालांकि प्रिया संघर्ष करने के बाद इंडोनेशिया की सुंशांतो युलिया योसेफिन ने 17-21, 21-16, 15-21 से हार गईं।
इसी टूर्नामेंट में बुधवार को भारत के हर्षिल दानी पुरुष एकल वर्ग में चीनी ताइपे के यांग चिहे चिहे से भिड़ेंगे।