सिडनी, 5 जून (आईएएनएस)। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी साईं प्रणीत ने बुधवार को यहां जारी आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में दक्षिण कोरिया के ली डोंग किउन को सीधे गेमों में 21-16, 21-14 से पराजित किया।
भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच को जीतने के लिए 47 मिनट का समय लिया।
दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले प्रणीत का सामना दूसरे दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी गिनटिंग से होगा जिन्होंने पहले दौर के अपने मुकाबले में दक्षिण कोरिया के ही हीओ कवांग ही को 21-18, 12-21, 21-18 से शिकस्त दी।
महिला युगल वर्ग में हालांकि, भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया की बेएक हा ना और किम हाय रिन की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-14, 21-13 से हराया।
दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने इस मुकाबले को जीतने के लिए केवल 37 मिनट का समय लिया।