लॉस एंजेलिस, 8 फरवरी (आईएएनएस)। ‘बैटलस्टार गैलेक्टिका’ के अभिनेता रिचर्ज हैच का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
उनके प्रतिनिधि ने वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ को बताया, “कैंसर से जंग लड़ रहे रिचर्ड हैच का मंगलवार अपराह्न् 1.30 बजे निधन हो गया।”
कैलिफोर्निया के सांता क्लेरिटा में हैच के निधन के समय उनका बेटा पॉल भी उनके साथ था। वह अपने भाई जॉन के साथ रहते थे।
टेलीविजन श्रृंखला ‘बैटलस्टार गैलेक्टिका’ में कप्तान अपोलो की भूमिका के अलावा हैच को ‘ऑल माई चिल्डरन’ में फिलीप ब्रैंट सर की भूमिका के लिए पहचाना जाता है।