टोक्यो, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान वर्तमान में अपने बैंड के साथ जापान के हिरोशिमा शहर पहुंचे हैं।
रहमान ने रविवार को फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें दो महिलाओं के साथ देखा जा सकता है।
रहमान ने तस्वीर के साथ लिखा,”बैंड के साथ हिरोशिमा की राह पर।”
एक फेसबुक उपयोगकर्ता के मुताबिक, रहमान प्रस्तुति के लिए शहर में हैं।
रहमान ने उपयोगकर्ता की पोस्ट पर टिप्पणी की, “भारत की ओर से हिरोशिमा में आपके संगीत कार्यक्रम में शांति और भाईचारे का संदेश प्रसारित किया जाएगा, जो द्वितीय विश्वयुद्ध में परमाणु तबाही का सबसे बुरा प्रभाव है।”
रहमान ने अन्य तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उन्हें हिरोशिमा पीस मेमोरियल के सामने प्रस्तुति करते देखा जा सकता है।
तस्वीर का शीर्षक उन्होंने लिखा, “मेमोरियल के सामने।”
रहमान ने 2008 की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ऑस्कर जीता।
उन्होंने वृत्तचित्र और टीवी शो के माध्यम से अपनी यात्रा शुरू की।
इससे पहले उन्हें 1992 फिल्म ‘रोजा’ से पहला ब्रेक मिला। इसके बाद उन्होंने ‘रंगीला’, ‘ताल’, ‘दिल से’, ‘जोधा अकबर’, ‘स्वदेश’, ‘रंग दे बसंती’, ‘रॉकस्टार’,’जब तक है जान’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्म को अपने गीतों से सजाया।