यह हादसा बुधवार सुबह दो बजे हुआ। चित्रदुर्ग के पुलिस सुप्रीटेंडेंट रवि कुमार ने बताया कि बस में 29 पैसेंजर्स थे। उन्होंने बताया कि यह बस मंगलवार को रात 9 बजे दवांगेरे से चली। लेकिन जैसे ही बस मेटीकुर्के के पास पहुंची, बस में अचानक आग लग गई। यह देखकर ड्राइवर ने बस साइड में रोकी, लेकिन तब तक आग ज्यादा भड़क चुकी थी। बस के एक पैसेंजर प्रशांत ने बताया कि उन्हें सरकारी केएसआरटीसी बस में सीट नहीं मिली, इसलिए वह इस बस में बैठ गए। उन्होंने बताया कि मैं सो रहा था, और जैसे ही आंख खुली तो बस में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत बस का एक शीशा तोड़ा और बाहर निकल गए। उनके साथ कुछ और पैसेंजर्स भी कूद गए। उनके मुताबिक 29 पैंसेंजर्स में से 23 लोग बस से बाहर आ गए थे, लेकिन 6 लोगों की बस में ही जलकर मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हादसे में 15 घायल लोग बुरी तरह जल गए हैं। घायलों का इलाज दवांगेरे और हिरियुर के अस्पतालों में चल रहा है। मौके से फरार बस के ड्राइवर फिरोज को चित्रदुर्ग की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 30 वर्षीय फिरोज ने बताया कि उसे नहीं मालूम कि बस में आग कैसे लगी। मृतकों के शव चित्रदुर्ग में पहचान के लिए भेजे जा चुके हैं। खासबात है कि इस हादसे के बाद दवांगेरे में बस कंपनी का ऑफिस बंद था। बेंगलुरु के राजाजीनगर के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पैसेंजर्स के नाम और डिटेल्स नहीं पता क्योंकि इसका सारा ब्योरा दवांगेरे ऑफिस के पास होता है।
पहले भी हुए हैं बस हादसे
पिछले साल 30 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में एक बस में आग लग जाने से 42 यात्रियों की मौत हो गई थी। यह निजी बस बेंगलुरू से हैदराबाद आ रही थी, उसमें आग सुबह लगभग 5.20 बजे महबूबनगर जिले के पालेम के नजदीक एक पुलिया से टकराने के बाद लग गई। जब्बार ट्रैवल्स की वाल्वो बस में 49 लोग सवार थे।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_04_17/271305024/
ब्रेकिंग न्यूज़
- » MP सरकार ने बाबा रामदेव को दी हजारों एकड़ जमीन
- » राजगढ़:गोलगप्पे खाने के बाद 40 बच्चे हुए बीमार
- » भोपाल:सड़क की गाय बनी काल ,एयर-होस्टेस की दुर्घटना में मृत्यु
- » दिल्ली-मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता