यह हादसा बुधवार सुबह दो बजे हुआ। चित्रदुर्ग के पुलिस सुप्रीटेंडेंट रवि कुमार ने बताया कि बस में 29 पैसेंजर्स थे। उन्होंने बताया कि यह बस मंगलवार को रात 9 बजे दवांगेरे से चली। लेकिन जैसे ही बस मेटीकुर्के के पास पहुंची, बस में अचानक आग लग गई। यह देखकर ड्राइवर ने बस साइड में रोकी, लेकिन तब तक आग ज्यादा भड़क चुकी थी। बस के एक पैसेंजर प्रशांत ने बताया कि उन्हें सरकारी केएसआरटीसी बस में सीट नहीं मिली, इसलिए वह इस बस में बैठ गए। उन्होंने बताया कि मैं सो रहा था, और जैसे ही आंख खुली तो बस में आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत बस का एक शीशा तोड़ा और बाहर निकल गए। उनके साथ कुछ और पैसेंजर्स भी कूद गए। उनके मुताबिक 29 पैंसेंजर्स में से 23 लोग बस से बाहर आ गए थे, लेकिन 6 लोगों की बस में ही जलकर मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हादसे में 15 घायल लोग बुरी तरह जल गए हैं। घायलों का इलाज दवांगेरे और हिरियुर के अस्पतालों में चल रहा है। मौके से फरार बस के ड्राइवर फिरोज को चित्रदुर्ग की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 30 वर्षीय फिरोज ने बताया कि उसे नहीं मालूम कि बस में आग कैसे लगी। मृतकों के शव चित्रदुर्ग में पहचान के लिए भेजे जा चुके हैं। खासबात है कि इस हादसे के बाद दवांगेरे में बस कंपनी का ऑफिस बंद था। बेंगलुरु के राजाजीनगर के कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पैसेंजर्स के नाम और डिटेल्स नहीं पता क्योंकि इसका सारा ब्योरा दवांगेरे ऑफिस के पास होता है।
पहले भी हुए हैं बस हादसे
पिछले साल 30 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में एक बस में आग लग जाने से 42 यात्रियों की मौत हो गई थी। यह निजी बस बेंगलुरू से हैदराबाद आ रही थी, उसमें आग सुबह लगभग 5.20 बजे महबूबनगर जिले के पालेम के नजदीक एक पुलिया से टकराने के बाद लग गई। जब्बार ट्रैवल्स की वाल्वो बस में 49 लोग सवार थे।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_04_17/271305024/
ब्रेकिंग न्यूज़
- » अब बांग्लादेश ने दिया अडानी ग्रुप को झटका, बिजली परियोजना से जुड़ी डील की होगी जांच
- » पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में हादसा
- » UP: मायावती ने किया हैरान करने वाला ऐलान,वह देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी
- » वायनाड में 2 लाख से ज्यादा वोट से प्रियंका ने बनाई बढ़त
- »
- » मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं नूरी खान
- » पुतिन का आदेश:Russia में बड़े पैमाने पर मोबाइल न्यूक्लियर वार शेल्टर का उत्पादन
- » PM मोदी को अब ये 2 देश देंगे अपना सर्वोच्च पुरस्कार
- » उत्पन्ना एकादशी कब है,शुभ मुहूर्त और जानें महत्व
- » दिल्ली में AQI 500 के पार, कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी