लखनऊ, 20 अक्टूबर – त्योहारी मौसम में आम उपभोक्ताओं और कारोबारियों को एक बार फिर लगातार चार दिनों तक बैंकों में अवकाश के कारण लेनदेन रोकना पड़ेगा। 23 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक बैंकों में अवकाश की घोषणा की गई है।
बैंकों में 23 अक्टूबर को दिवाली का अवकाश रहेगा। 24 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 25 अक्टूबर को भाईदूज व चित्रगुप्त पूजा का अवकाश रहेगा और उसके अगले दिन 26 अक्टूबर को रविवार होने के कारण छुट्टी होगी।
जाहिर है, बैंकों में लगातार छुट्टियों से व्यापारिक गतिविधियों पर भी बुरा असर पड़ेगा और छुट्टियों के बाद बैंक कर्मचारियों पर भी काम का बोझ बढ़ेगा।
अवकाश से एक दिन पहले और अवकाश खत्म होने के अगले दिन बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ना स्वाभाविक है। ऐसे में उपभोक्ता धन निकासी के लिए सिर्फ एटीएम पर ही निर्भर रहेंगे।