अनिल सिंह (भोपाल)– आज मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रमुख सचिव राजकुमार पाण्डेय को आगामी सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की सूचना देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह विधानसभा पहुंचे।उनके साथ विधायक यादवेन्द्र सिंह,राकेश सिंह,हुकुम सिंह कराडा ,बिजेन्द्र सिंह राठौर आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में अजय सिंह ने सुषमा स्वराज को बेल्लारी खनन की माफिया निरूपित किया,उन्होंने कहा की सुषमा जहाँ जाती हैं इसी तरह के लोग ढूँढती हैं इस पूरे खनन काण्ड में सुषमा स्वराज,शिवराज के भाई नरेन्द्र मास्साब और शिवराज सिंह को क्रमशः आरोपी बताया।
ब्रेकिंग न्यूज़