ब्रसेल्स, 23 मार्च (आईएएनएस)। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों के बाद यहां तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।
ब्रसेल्स के हवाईअड्डे पर हुए दो बम विस्फोटों और एक मेट्रो स्टेशन पर हुए हमलों में 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 250 घायल हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है। उसकी तस्वीर जेवेंतम हवाईअड्डे पर हुए दो विस्फोटों से ठीक पहले सीसीटीवी में कैद हुई थी।
इसके एक घंटे बाद ही मालबीक स्टेशन के नजदीक एक मेट्रो ट्रेन में विस्फोट हो गया।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने और अधिक हमले किए जाने की धमकी दी है।