ब्रसेल्स, 22 अक्टूबर –| बेल्जियम के विल्वुर्दे शहर के मेयर ने अवैध अप्रवासियों को शरण देने के आरोप में यहां एक गुरुद्वारे को एक माह तक बंद करने का आदेश दिया है। आरोप है कि गुरुद्वारे में भारत से अवैध तरीके से बेल्जियम पहुंचने वाले लोगों की शरण दी जाती है।
बेल्जियम मीडिया के अनुसार, हाल में पुलिस की छापेमारी के दौरान विल्वुर्दे में गुरुद्वारा के पास की खाली पड़ी इमारत से 11 अवैध अप्रवासियों को हिरासत में लिया गया।
इस गुरुद्वारे को बंद करने के लिए दिए गए अपने आदेश में मेयर हैंस बोन्ते ने कहा है, “इसी स्थान पर पिछले साल के आखिर में मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 54 साल और छह महीने कैद की सजा सुनाई गई है। गुरुद्वारा दिन में अवैध अप्रवासियों को भोजन और आवास मुहैया कराता है।”
इससे पहले 13 अक्टूबर को बोन्ते ने गुरुद्वारा गुरु नानक साहिब के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें अवैध आव्रजन की समस्याओं से निपटने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा था। मेयर के मुताबिक, “उन्होंने कहा कि वे हालात से वाकिफ हैं, लेकिन इस संबंध में बहुत कुछ नहीं कर सकते।”
अवैध अप्रवासियों को भोजन मुहैया कराए जाने के संबंध में गुरुद्वारे का कहना है कि यहां हर किसी को उसकी पहचान पूछे बगैर लंगर में भोजन दिया जाता है।