सरकारी टेलीविजन आरटीबीएफ ने एक रपट में सोमवार को कहा कि तीनों की पहचान यासीन ए., अबुबकर ओ. तथा मोहम्मद बी. के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ ब्रसेल्स जांच न्यायाधीश पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुके थे।
बेल्जियम के फेडरल प्रॉसेक्यूटर ने जांच के संबंध में कोई अतिरिक्त सूचना नहीं दी।
आरटीबीएफ के मुताबिक, नए मामले में तीन लोगों की संलिप्तता की संभावना जताई गई है, जो न तो ब्रसेल्स विस्फोट से संबंधित हैं और न ही पिछले साल पेरिस में हुए हमलों में शामिल थे।
बेल्जियम के फेडरल प्रॉसेक्यूटर ने रविवार को एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि आतंकवाद के खिलाफ जांच के हिस्से के रूप में बेल्जियम में रविवार को 13 जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से छह को छोड़ दिया गया।