ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले में 32 लोग मारे गए थे।
संघीय अभियोजक ने एक बयान में कहा, “उसका विशेषज्ञों के आकलन के विभिन्न परिणामों से आमना-सामना करवाया गया और उसने अपनी मौजूदगी की बात कबूल ली है।”
उन्होंने कहा, “उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने अपनी जैकेट एक कचरे के डिब्बे में फेंक दी थी और उसके बाद अपनी टोपी बेच दी थी।”
बयान में कहा गया है कि अबरीनी (31) पर आतंकवादी समूह की गतिविधियों व कत्लेआम में संलिप्त होने का मामला दर्ज किया गया है।