Thursday , 3 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘बेन्सन’ स्टार रॉबर्ट गुइलॉमे का निधन

‘बेन्सन’ स्टार रॉबर्ट गुइलॉमे का निधन

लॉस एंजेलिस, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक ‘बेन्सन’ में शीर्षक भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले एमी पुरस्कार विजेता अभिनेता रॉबर्ट गुइलॉमे का निधन हो गया है। वह 89 वर्ष के थे।

वेबसाइट ‘सीएनएन डॉट कॉम’ के मुताबिक, उनकी पत्नी डोना गुइलॉमे ने बताया कि वह प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे।

डोना ने बताया कि उनके पति को संगीत की रचना करने और लोगों का मनोरंजन करने और उन्हें हंसाने में बेहद आनंद मिलता था। उन्होंने डिज्नी की वर्ष 1994 की एनिमेटेड फिल्म ‘द लायन किंग’ में राफिकी की भूमिका को अपनी आवाज दी थी।

रॉबर्ट ने वर्ष 1979-1986 तक धारावाहिक ‘बेन्सन’ में बटलर बेन्सन ड्यूबोइस का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए वर्ष 1985 में उन्हें कॉमेडी में उत्कृष्ट अभिनेता के एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

वह ‘ए डिफरेंट वर्ल्ड’ और स्पोर्ट्स नाइट’ सहित कई धारावाहिकों में भूमिकाएं निभा चुके हैं।

डोना ने कहा, “उनके चार बच्चे हैं और उन सभी ने अपने पिता के अंतिम समय में उनके साथ वक्त बिताया।”

उन्होंने कहा, “वह अच्छे पिता और अच्छे पति थे और एक महान इंसान थे।”

‘बेन्सन’ स्टार रॉबर्ट गुइलॉमे का निधन Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक 'बेन्सन' में शीर्षक भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले एमी पुरस्कार विजेता अभिनेता रॉबर्ट गुइलॉमे का निधन हो ग लॉस एंजेलिस, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक 'बेन्सन' में शीर्षक भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले एमी पुरस्कार विजेता अभिनेता रॉबर्ट गुइलॉमे का निधन हो ग Rating:
scroll to top