मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस) अभिनेता इमरान हाशमी पर जल्द ही एक किताब सामने आने वाली है, जो उनके बेटे अयान के कैंसर से लड़ाई को पाठकों के सामने रखेगी। अभिनेता का कहना है कि उनके पिछले दो साल कोशिशों से भरे थे, जिसने उन्हें समझदार बनाया।
उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रसंशकों के साथ इसे साझा करने के लिए उत्साहित हैं।
पब्लिशिंग हाउस पेंगुइन बुक्स इंडिया ने घोषणा की है कि वे किताब पर काम कर रहे हैं, जो अगले साल तक सामने आ सकती है।
पब्लिशिंग हाउस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “बेटे के कैंसर को लेकर इमरान हाशमी के संघर्ष पर किताब के प्रकाशन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”
इमरान हाशमी को ‘मर्डर’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “पिछले दो साल मेरे जीवन के सबसे ऐसे वर्ष रहे जब मुझे मेरे दो सबसे महान गुरु मिले, कैंसर और मेरा बेटा।”
उन्होंने प्रकाशकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने लिखा, “मैं पेंगुइन की पूरी टीम का आभारी हूं। किताब के विमोचन के लिए इंतजार नहीं कर सकता। आप सभी को सही तारीख बता दूंगा। इस किताब का विमोचन अगले साल होने की उम्मीद है।”