मेड्रिड, 22 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैड के पूर्व स्टार फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने कहा है कि स्पेन के अग्रणी क्लब रियल मेड्रिड को अपने कोच कार्लो एंसेलोट्टी से जुड़े रहना चाहिए क्योंकि वही इस क्लब के लिए सबसे बेहतर कोच हैं।
एंसेलोट्टी पिछले सत्र की शुरुआत में रियल मेड्रिड से जुड़े थे। इसके बाद टीम चैम्पियंस लीग, कोपा डेल रे, क्लब वर्ल्ड कप और यूरोपियन सुपर कप जीतने में कामयाब रही। इसके बावजूद हाल में एंसेलोट्टी को कई बार आलोचनाएं झेलनी पड़ीं।
समाचार पत्र ‘दि मिरर’ के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार बेकहम ने कहा, “रियल मेड्रिड के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं और उनसे हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है। इसलिए उन्हें ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ती है।”
एंसेलोट्टी के बारे में बेकहम ने कहा, “वह कोच के तौर पर सही चुनाव हैं क्योंकि उन्हें पता है कि खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे हासिल किया जा सकता है। खिलाड़ी भी उनकी इज्जत करते हैं। एक इंसान के तौर पर भी वह बेमिसाल हैं और खेल को लेकर उनमें गजब का उत्साह है।”