नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक की राजधानी में देश के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए ‘सुशासन’ पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन सोमवार से शुरू होगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया करेंगे।
इस सम्मेलन का आयोजन केंद्र सरकार का प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) कर्नाटक सरकार के सहयोग से करने जा रहा है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रशासनिक विभाग द्वारा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किए गए जन सेवा आपूर्ति में सुधारए प्रशासन को प्रभावी, पारदर्शी, जवाबदेह और नागरिक अनुकूल बनाना जैसे सुधारों व पहलों के अनुभव को साझा करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच तैयार करना है।
उद्घाटन सत्र के बाद एम-गवर्नेस, आधार-आधारित नागरिक सेवा आपूर्ति, कुशल शासन के लिए आंकड़ों के विश्लेषणात्मक अनुप्रयोग, सूचना और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के जरिए वित्तीय समावेशन और गतिशीलता पर प्रस्तुतियां होंगी, जिसके बाद सार्वजनिक परिवहन में सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर पैनल चर्चा होगी।
सम्मेलन के दूसरे दिन कुछ प्रतिभागी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे। नेस्कॉम द्वारा आयोजित प्रस्तुति में ‘स्टार्टअप शोकेस’ होगा, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स सेवा आपूर्ति के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा प्रस्तुति देंगे।
सम्मेलन में कर्नाटक के मुख्य सचिव कौशिक मुखर्जी, डीएआरपीजी के सचिव देवेंद्र चौधरी, डीएआरपीजी की अपर सचिव उषा शर्मा और केंद्र वा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।