नई दिल्ली/बेंगलुरू, 29 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेंगलुरू ‘चर्च स्ट्रीट’ विस्फोट मामले के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करके मामले को सुलझा लिया है।
28 दिसम्बर 2014 को हुए इस विस्फोट के मामले में 30 वर्षीय आलम जेब अफरीदी उर्फ रफीक को गिरफ्तार किया गया है, जो प्रतिबंधित संगठन ‘स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट’ का सदस्य था।
रिपोर्ट के मुताबिक, उसने स्वीकार कर लिया है कि वह अपराह्न् लगभग 2.30 बजे ‘कोकोनट ग्रोव बार एंड रेस्तरां ‘ के बाहर हुए इस विस्फोट में शामिल था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
एनआईए के अधिकारी ने कहा कि रफीक रेस्तरां के भीतर बम रखना चाहता था, लेकिन वहां कर्मचारियों की मौजूदगी के कारण वह ऐसा नहीं कर पाया और उसने बम को बाहर रख दिया।
केरल के वाघामोन में संगठन के लिए आतंकी शिविर चलाने के मामले में भी रफीक की तलाश की जा रही थी।
इस मामले में उसे भगोड़ा घोषित किया गया था और कम से कम पांच साल से उसके सिर पर तीन लाख रुपये की इनाम राशि की घोषणा भी की गई थी।
अहमदाबाद निवासी रफीक को एनआईए की विशेष अदालत ने 10 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है।