बेंगलुरू, 6 फरवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरू के आर्मी ब्वॉयज स्कूल ने एफसी बायर्न यूथ कप इंडिया 2018-19 के छठे संस्करण का खिताब जीत लिया। एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में उसने डीपीएस ईस्ट को 2-1 से मात दी।
यह टूर्नामेंट नंवबर 2018 से लेकर जनवरी तक पांच शहरों में खेला गया, जिसमें 2,000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया। इसमें 250 स्कूलों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता और जम्मू एवं कश्मीर से 10-10 टीमों ने हिस्सा लिया।
जम्मू एवं कश्मीर के स्कूलों ने पहली बार टूर्नामेंट में शिरकत की।
बायर्न के दिग्गज खिलाड़ी बिशेंते लिजाराजू ने कहा, “इन बच्चों के साथ यह सप्ताहांत बेहतरीन गुजरा और ऐसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को देखकर बहुत अच्छा लगा। एफसी बायर्न और एडिडास एफसी बायर्न यूथ कप के जरिए भारत में ग्रासरूट स्तर पर फुटबाल को बढ़ावा देने में काफी आगे जाएंगे और इस खेल से जुड़ने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे।”
यूथ कप में अंडर-16 टीमें खेलती हैं और एक समय पर एक टीम के सात खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। आर्मी ब्यॉज स्कूल की टीम अब यूथ कप वर्ल्ड फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और लड़कों को बायर्न के पेशेवर कोच ट्रेनिंग देंगे।