बुसान, 17 अगस्त (आईएएनएस)। लोकप्रिय भारतीय फिल्मकार अनुराग कश्यप 20वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव की ‘न्यू करेंट्स’ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल का हिस्सा होंगे।
बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव की शुरुआत 1996 में हुई थी। तभी से फिल्मोत्सव के न्यू करेंट्स सत्र में नए फिल्मकारों से परिचय कराकर एशियाई फिल्मों में मौजूदा चलन को रेखांकित करता आ रहा है।
न्यू करेंट्स के निर्णायकमंडल में सेलिब्रिटी फिल्मकार और फिल्म जगत से जुड़े पेशेवर लोग शामिल हैं।
बुसान फिल्मोत्सव की वेबसाइट ‘बीआईएफएफ डॉट केआर’ के अनुसार, एशिया में सर्वाधिक चर्चित अभिनेत्रियों और निर्देशकों में से एक सिल्विया चांग को न्यू करेंट्स प्रतियोगिता खंड का मुख्य निर्णायक नियुक्त किया गया है। वह 1970 के दशक से अदाकारी के साथ ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी हांगकांग फिल्म आइकन का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
निर्णायकमंडल के अन्य सदस्यों में अनुराग कश्यप, दक्षिण कोरियाई निर्देशक किम टाई-यान्ग, जर्मनी की अभिनेत्री नस्तस्सजा किन्स्की और अमेरिका की फिल्म समीक्षक स्टेफनी जचरेक शामिल हैं।