लखनऊ /रामपुर, 2 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91 पर एक कार से खींचकर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक घटना पर कैबिनेट मंत्री आजम खां को इसके पीछे विपक्ष की साजिश नजर आ रही है। आजम के बयान पर पीड़ित परिवार ने पलटवार किया है।
रामपुर में आजम ने कहा, “हमें इस तरह के संज्ञान लेना चाहिए कि कहीं कोई विपक्षी विचारधारा जो सत्ता में आना चाहती है, सरकार को बदनाम करने के लिए कोई कुकर्म तो नहीं कर रही है? कुछ भी हो सकता है।”
उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है और विपक्ष सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है। बुलंदशहर में 29 जुलाई की रात मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। इसके पीछे राजनीतिक साजिश हो सकती है। सत्ता की लोभी कई पार्टियां किसी भी हद तक जा सकती हैं।
आजम के इस बयान पर पीड़ित लड़की के पिता ने जवाब दिया, “अगर आजम की बेटी के साथ ऐसा हुआ होता तो क्या वे ऐसा ही बयान देते? दोषियों को फांसी नहीं हुई, तो परिवार सहित सुसाइड कर लूंगा।”
पीड़ित परिवार ने कहा है कि अगर आरोपियों को सजा नहीं दी गई तो वे सभी आत्महत्या कर लेंगे। पीड़ित ने प्रदेश सरकार और पुलिस को तीन महीने का समय दिया है।
गौरतलब है कि 29 जुलाई की रात नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे कार सवार परिवार के छह लोगों को बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91 पर कोतवाली देहात क्षेत्र में बदमाशों ने कार के नीचे एक्सल डालकर रुकवा लिया।
बदमाश कार समेत पूरे परिवार को हाईवे से कुछ दूरी पर खेत में ले गए। वहां परिवार के तीन पुरुषों और एक महिला को बंधक बनाकर खेत में डाल दिया गया, जबकि 15 वर्षीय लड़की और उसकी मां से सामूहिक दुष्कर्म किया गया।