एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल में घुसे तीनों हमलावरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
देश के सुरक्षा मंत्री सिमोन कंपाओरे ने बताया कि हमलावरों में एक अरबी और तीन अफ्रीकी मूल के हैं। इस हमले में लगभग 20 लोग मारे गए हैं, जबकि 40 से अधिक लोग औगाडौगू के अस्पतालों में भर्ती हैं।
मंत्री ने बताया कि पास में स्थित एक अन्य होटल पर हुए दूसरे हमले के मद्देनजर सुरक्षा अभियान जारी है। हमले का शिकार हुआ स्प्लेंडिड होटल यहां के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से ज्यादा दूर नहीं है और यहां आमतौर पर संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी और पत्रकार आते-जाते रहते हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को अलकायदा के संबद्ध आतंकवादी संगठन मगरेब ने होटल पर हमला किया।