बुडापेस्ट, 30 मार्च (आईएएनएस)। हंगरी के बुडापेस्ट में सोमवार को हुई एक कार दुर्घटना में ग्रीक के तीन अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय पुलिस के हवाले से कहा कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन मृतक तीन फुटबाल खिलाड़ियों में से नहीं है।
घायल होने वाले खिलाड़ियों में वांगेलिस मोरास, पैनाजियोटिस ताचतसिदिस और गियानिस फेतफातजिदिस शामिल हैं।
ग्रीक के तीनों खिलाड़ी इटली में खेलते हैं तथा वे एक ही टैक्सी में बुडापेस्ट हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे जब यह दुर्घटना हुई।