नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में हुए स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले की सुनवाई करते हुए गुरुवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निवार्सित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन तब तक अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते, जब तक वह आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक रहते हुए ‘हितों के टकराव’ की स्थिति में रहते हैं।
सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई के नियम में किए गए संशोधन की भी आलोचना की है, जो बोर्ड के अधिकारियों को आईपीएल, चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट और बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी आयोजनों में वाणिज्यिक अधिकार रखने की अनुमति देता है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।