Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बीबीसी वृत्तचित्र की जांच कर रही सरकार, कार्रवाई की तैयारी

बीबीसी वृत्तचित्र की जांच कर रही सरकार, कार्रवाई की तैयारी

नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए दुष्कर्म मामले में बीबीसी द्वारा फिल्माया गया वृत्तचित्र प्रसारित करने के मामले पर केंद्र सरकार सभी पहलुओं की जांच कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगर किसी प्रकार से शर्तो का उल्लंघन किया गया है तो वे आवश्यक कदम उठाएंगे।

राजनाथ सिंह ने यहां पर संवाददाताओं से कहा, “हमने बीबीसी से कहा था कि वे इसका प्रसारण न करें, पर उन्होंने इसका प्रसारण किया क्योंकि वह एक स्वायत्त संगठन है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और अगर किसी भी तरह से नियम और शर्तो का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई करेंगे।”

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, “हमने बीबीसी को पत्र लिख कर कहा था कि वे इसका प्रसारण न करें, लेकिन उन्होंने हमें कहा कि इसे भारत में नहीं दिखाया जाएगा और इसका प्रसारण कर दिया।”

उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा, “बीबीसी ने इस वृत्तचित्र को आठ मार्च को प्रसारित करने का फैसला लिया था, लेकिन उन्होंने इसे चार मार्च को ही प्रसारित कर दिया आखिरकार इतनी जल्दी क्या थी।”

23 साल की ट्रेनी फिजियोथेरेपिस्ट के साथ 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म पर यह वृत्तचित्र आधारित है। इसका निर्माण ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेस्ली उड्विन ने किया है।

दुष्कर्म में गंभीर रूप से घायल फिजियोथेरेपिस्ट को विशेष उपचार के लिए सिंगापुर के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था, जहां पर 29 दिसंबर 2012 को उसने दम तोड़ दिया था।

बीबीसी वृत्तचित्र की जांच कर रही सरकार, कार्रवाई की तैयारी Reviewed by on . नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए दुष्कर्म मामले में बीबीसी द्वारा फिल्माया गया वृत्तचित्र प्रसारित करने के मामले पर केंद्र सरकार सभी पह नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में 16 दिसंबर को हुए दुष्कर्म मामले में बीबीसी द्वारा फिल्माया गया वृत्तचित्र प्रसारित करने के मामले पर केंद्र सरकार सभी पह Rating:
scroll to top