कुआलालंपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने अपने 128वें अधिवेशन में स्पष्ट किया कि सोच्ची शीतकालीन खेल-2014 कार्यक्रम को ही बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक-2022 में भी अपनाया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को आईओसी के हवाले से कहा, “बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक में स्कीइंग, बायथलॉन, कर्लिग, ल्यूज, बॉब्श्ले, स्केलेटन, स्केटिंग और आई हॉकी स्पर्धाएं शामिल होंगी। सोच्ची शीतकालीन ओलम्पिक-2014 को सफल बनाने वाली सातों स्पर्धाओं को इसमें शामिल रखा जाएगा।”
आईओसी ने कहा है कि एक्जिक्यूटिव बोर्ड की ओर से बीजिंग-2022 में नई स्पर्धाओं को शामिल करने की संभावनाओं वाला प्रस्ताव प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक-2018 से पहले आईओसी होने वाले आईओसी के अधिवेशन में पेश किया जाएगा।
आईओसी ओलम्पिक के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टोफ डूबी और खेल निदेशक किट मैक्कोनेल ने ओलम्पिक एजेंडा-2020 के शुरुआती तीन सिफारिशों को लागू करने को लेकर विस्तृत रिपोर्ट पेश की।
आईओसी के स्लोविकायाई सदस्य डांका बार्टेकोवा ने कहा, “ओलम्पिक एजेंडा-2020 में न सिर्फ प्रभाविता और पारदर्शिता लाने के लिए बल्कि छोटे देशों को मेजबानी का अवसर प्रदान करने से संबंधित सिफारिशें भी शामिल हैं।”