बीजिंग नगरपालिका प्रशासन के आतिशबाजी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात तक पूरे शहर में पटाखों के 1,22,000 डिब्बों की बिक्री हुई, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 30.3 प्रतिशत कम है।
अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच अवकाश के पहले छह दिनों में पटाखों के कारण हुई दुर्घटनाओं से 81 लोग घायल हुए। इस आंकड़े में हालांकि पिछले साल की तुलना में 21.4 प्रतिशत की कमी आई है।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और किसी की भी मौत नहीं हुई। शहर में पटाखों के कारण आग लगने की 62 घटनाएं दर्ज हुईं।