बीजिंग की नगरपालिका ने कहा है कि इस दौरान कारों को सम और विषम लाइसेंस नंबरों के आधार पर वैकल्पिक दिनों में सड़कों पर चलने की मंजूरी दी जाएगी। पिछले साल बीजिंग में एशिया प्रशांत आíथक सहयोग (एपीईसी) बैठकों के दौरान भी इसी तरह की पाबंदी लगाई गई थी।
कारों पर पाबंदी से न सिर्फ बीजिंग में यातायात सुगम होगा बल्कि इससे वायु गुणवत्ता में सुधार में भी मदद मिलेगी।
सरकार के प्रवक्ता रोंग जून ने कहा कि 80 प्रतिशत आधिकारिक वाणिज्यिक कारों को भी सड़कों से हटाया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे शहर की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आपूर्ति ट्रकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस दौरान बसों की संख्या और संचालन बढ़ाए जाएंगे।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन बीजिंग में 22 से 30 अगस्त के बीच होगा, जबकि तीन सितंबर को होने वाली सैन्य परेड जापान पर चीन की विजय की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा है।