Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 बीजद ने पोलावरम परियोजना पर जताया विरोध | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बीजद ने पोलावरम परियोजना पर जताया विरोध

बीजद ने पोलावरम परियोजना पर जताया विरोध

भुवनेश्वर, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को कहा कि आंध्र प्रदेश की बहुउद्देश्यीय पोलावरम सिंचाई परियोजना का विरोध किया जाएगा।

बीजद ने कहा कि परियोजना को लेकर राजभवन के सामने 14 सितंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया गया है।

बीजद के उपाध्यक्ष सूर्य नारायण पात्रो ने कहा, “पार्टी राज्यपाल एस.सी. जमीर को भारत के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपेगी। पार्टी उनसे इस मामले के अदालत में सुलझने तक रोक लगाने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह करेगी।”

सत्तारूढ़ पार्टी ओडिशा के सात दक्षिणी जिलों मलकानगिरी, कोरापुट, रायगाड़ा, नबरंगपुर, गंजाम, कंधमाल और गजपति में 20 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी करेगी।

पात्रो ने कहा, “मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है, फिर भी केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर इसके सभी खर्च वहन करने की बात कही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह परियोजना मलकानगिरी जिले के कुछ हिस्से को डूबो देगी।”

बीजद ने मामले में केंद्र के 20 सितंबर तक हस्तक्षेप नहीं करने पर जिलों में एक अक्टूबर को बंद करने धमकी दी है।

बीजू युवा जनता दल (बीयुजद) के अध्यक्ष संजय दास बर्मा ने कहा, “यदि केंद्र सरकार ओडिशा के हितों की रक्षा के लिए कदम नहीं उठाती है, तो हम सात जिलों में एक अक्टूबर को बंद का आयोजन करेंगे।”

सत्तारूढ़ दल के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता सज्जन शर्मा ने कहा कि बीजद के विरोध प्रदर्शन की योजना राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल अगले साल होने वाले पंचायत चुनावों के मद्देनजर यह राजनीतिक नौटंकी कर रहा है।

बीजद ने पोलावरम परियोजना पर जताया विरोध Reviewed by on . भुवनेश्वर, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को कहा कि आंध्र प्रदेश की बहुउद्देश्यीय पोलावरम सिंचाई परियोजना का विरोध किया भुवनेश्वर, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को कहा कि आंध्र प्रदेश की बहुउद्देश्यीय पोलावरम सिंचाई परियोजना का विरोध किया Rating:
scroll to top