लखनऊ, 31 मार्च (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने रविवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेगा।
लखनऊ, 31 मार्च (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने रविवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेगा।
तेज बहादुर यादव ने बलों में खराब गुणवत्ता का खाना दिए जाने की शिकयत की थी।
बीएसएफ के कांस्टेबल को 2017 में बर्खास्त कर दिया गया। ऐसा तेज बहादुर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सुरक्षा कर्मियों को खराब गुणवत्ता का खाना दिए जाने की शिकायत के एक वीडियो के बाद किया गया।
यादव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने मोदी के खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी से लड़ने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा बलों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे।
सरकार पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा, “मुझे सच बोलने की वजह से बर्खास्त किया गया। यहां तक कि एम.एम.जोशी के साथ बनाई गई संसदीय समिति व इसके सदस्यों ने मेरे पक्ष में रिपोर्ट दी। इसके बावजूद मुझे नौकरी से बर्खास्त किया गया।”
यह पूछे जाने पर कि वह चुनाव प्रचार के लिए कैसे राशि जुटाएंगे, उन्होंने कहा, “मैं लोगों से दान मांगूगा। मुझे नौकरी से बर्खास्त करने के बाद मेरे पास पैसे नहीं हैं।”
यादव ने कहा कि वह वाराणसी में बीएसएफ जवानों के परिवारों के संपर्क में हैं, जो उन्हें वोट करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं अगले एक -दो दिनों में वाराणसी जाने की योजना बना रहा हूं। मैं वहां अपना नामांकन दाखिल करूंगा।”