बक्सर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां सोमवार को कहा कि देश में दूसरी हरित क्रांति बिहार से ही आ सकती है। यहां के किसानों को अगर मौका और सुविधा मिले, तो वे मिट्टी से भी सोना उपजा सकते हैं।
मोदी बक्सर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पिछले 25 वर्षो का हिसाब नहीं दे रहे हैं और मेरे काम का हिसाब मांग रहे हैं।
मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जहां इस चुनाव में विकास की बात कर रहा है, वहीं नीतीश और लालू में इस बात की होड़ लगी हुई है कि मोदी को कौन ज्यादा गाली बक सकता है।
उन्होंने लालू और नीतीश को नसीहत देते हुए कहा, “लालू और नीतीश जी आप जितना कीचड़ उछालोगे, उतना ही कमल खिलेगा। यह 1990 का कालखंड नहीं है। यहां के लोग अब समझदार हो गए हैं।”
वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “बिहार में तो कांग्रेस का अता-पता ही नहीं है। इसका मतलब है कि महागठबंधन ने राजग को 40 सीट चुनाव से पहले ही दे दी है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 35 साल तक बिहार में शासन किया है, उन्हें भी अपना हिसाब देना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कहा कि पूर्वी भारत के विकास के बिना पूरे देश का विकास नहीं हो सकता। वहीं, बिहार के किसानों पर चर्चा करते हुए कहा कि पंजाब में पांच नदियां हैं और वह क्षेत्र विकसित है और बिहार में तो जिधर देखो पानी ही पानी है। इस पानी को अगर खेतों तक पहुंचा दिया जाए, तो यहां के किसान पूरे देश का पेट भर सकते हैं। लेकिन आज इस क्षेत्र के लोग रोजी-रोटी के लिए पलायन कर रहे हैं, जो चिन्ता की बात है।