बांका, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार सरकार के राज्य में पूर्ण शराबबंदी के फैसले को धता बताकर बांका जिले में प्रशिक्षण के लिए आए बिहार पुलिस के पांच जवानों को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन जवानों को निलंबित भी कर दिया गया है।
पलिस के अनुसार, बांका में प्रशिक्षण के लिए आए पांच जवानों ने गुरुवार को एक बोलेरो से झारखंड के देवघर जाकर शराब पी। वहां वापसी के दौरान चांदन थाना क्षेत्र के तुर्की मोड़ के पास एक होटल में सभी खाना खाने रुके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल में सभी जवानों ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। होटल मालिक से दुर्व्यवहार किया और विरोध करने पर मारपीट भी की।
बांका के पुलिस अधीक्षक डॉ़ सत्यप्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि सूचना पाकर होटल पहुंचे कटोरिया के थाना प्रभारी के साथ भी इन जवानों ने दुर्व्यवहार किया।
उन्होंने बताया कि सभी पांच जवानों को ग्रामीणों की मदद से कटोरिया थाने लाया गया। उन्होंने बताया कि सभी पांच जवानों को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
सत्यप्रकाश के मुताबिक, सभी आरोपियों को चिकित्सा जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। चिकित्सा रपट में शराब की पुष्टि होने के बाद सभी जवानों के खिलाफ विभागीय कारवाई की जाएगी।