मुजफ्फरपुर, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद सहायक थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गायघाट प्रखंड में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी से 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। लूटी गई रकम वृद्धावस्था पेंशन शिविर में बांटी जानी थी।
पुलिस के अनुसार, गायघाट प्रखंड में नाजिर के पद पर कार्यरत पंकज कुमार अपराह्न पंजाब नेशनल बैंक की बरुआरी शाखा से 20 लाख रुपये लेकर अपनी बाइक से वापस प्रखंड कार्यालय आ रहा था।
इसी क्रम में केवटसा चौक के पास बाइक पर सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उससे रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
बेनीबाद सहायक थाना के प्रभारी खुर्शीद आलम ने आईएएनएस को बताया कि गायघाट प्रखंड कार्यालय परिसर में वृद्धावस्था पेंशन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में आए लोगों को राशि देने के लिए नाजिर बैंक से पैसा निकाल कर अकेले वापस प्रखंड कार्यालय लौट रहा था।
उन्होंने बताया कि प्रखंड नाजिर के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक से ही कटरा की ओर भाग गए।
आलम के मुताबिक, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।