आरा (बिहार), 24 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के भोजपुर जिले के आरा न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट में मारी गई महिला की पहचान हो गई है। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली है।
आरा (बिहार), 24 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के भोजपुर जिले के आरा न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट में मारी गई महिला की पहचान हो गई है। वह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली है।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने शनिवार को बताया कि विस्फोट में मारी गई महिला की पहचान बलिया के बसेरी निवासी रीना गौड़ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है तथा महिला के विषय में विशेष जांच-पड़ताल के लिए आरा से पुलिस टीम बलिया रवाना कर दी गई है।
हुसैन ने बताया, “प्रारंभिक जांच के अनुसार, विस्फोट में इस्तेमाल बम काफी शक्तिशाली था। आशंका है कि विस्फोट के लिए पाइप बम का इस्तेमाल किया गया हो।”
उल्लेखनीय है कि आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को हुए एक बम विस्फोट में एक महिला सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट में मृत महिला ही बम लेकर न्यायालय परिसर में दाखिल हुई थी। बम विस्फोट के बाद पेशी के लिए न्यायालय लाए गए दो कैदी लंबू शर्मा और अखिलेश उपाध्याय फरार हो गए। पुलिस फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि लंबू वर्ष 2009 में भी न्यायालय परिसर में हुए बम विस्फोट के बाद फरार हो गया था। इस घटना में एक अधिवक्ता की मौत हो गई थी। पुलिस मृतक महिला और फरार कैदियों के बीच संबंध खंगालने का भी प्रयास कर रही है।