पटना, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के वित्तमंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को विधानसभा में वर्ष 2015-16 का बजट पेश किया। इस बजट में कुल 1,20,685 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें येाजना आकार में 57,425 करोड़ रुपये तथा गैर योजना मद में 63,260 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
इस बजट में सबसे अधिक जोर शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और समाज कल्याण पर दिया गया है।
इस मौके पर यादव ने बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में विकास का दावा करते हुए कहा कि इस वर्ष 810 विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में अपग्रेड किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा के क्षेत्र में करीब 22,027 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
मंत्री ने पेश किए गए बजट में स्वास्थ्य विभाग के लिए 4971 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। अपने बजट भाषण में उन्होंने नालंदा में 100 बेड वाले आधुनिक अस्पताल खोलने का प्रस्ताव रखा।