पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार को प्रारंभ हुआ। विधानपरिषद में 24 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ़ ए़ पी़ ज़े अब्दुल कलाम को श्रद्घांजल अर्पित करने के बाद कार्यवाही मंगलवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस क्रम में बिहार के पूर्व राज्यपाल आऱ एस़ गंवई सहित कई अन्य के निधन पर भी शोक प्रकट किया गया।
इस दौरान दोनों सदनों में वित्त मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने 16,745़ 05 करोड़ रुपये के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को पेश किया। राज्यपाल के अनुमोदन के बाद 10 विधेयकों को भी सदन के पटल पर रखा गया।
मानसून सत्र की अवधि कम होने को लेकर भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि मानसून सत्र में जनहित के मुद्दों पर चर्चा हेतु कोई समय तय नहीं है। उन्होंने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
इधर, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनहित के सभी मुद्दों पर सरकार जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो सत्र की अवधि बढ़ाई जाएगी। विधान परिषद में 24 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मानसून सत्र सात अगस्त तक चलेगा।