पटना, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 20 फरवरी से प्रारंभ होगा। सत्र के दौरान 25 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बजट पेश किया जाएगा।
बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एक अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 27 बैठकें होगी। सत्र के पहले दिन अगर कोई नए सदस्य होंगे तो उन्हें शपथ दिलाई जाएगी तथा इसी दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को राज्यपाल संबोधित करेंगे।
सत्र के दौरान 23 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा और राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 25 फरवरी को सदन में बजट पेश किया जाएगा। इस सत्र में 14 दिन बैठकें नहीं होंगी।